The third match of the ODI series between England and Ireland is about to start. The series has been decided 2-0, however, there is still a lot to play for. This series is the first that is going to be a part of the new ODI Super League which is going to decide which teams qualify for the 2023 World Cup. We are a long way from the end and who knows is the points of one match are going to matter or not. Ireland has been terrible with the bat and although it has had England in trouble on a few occasions. It has not been able to come close to a win just yet.
लगातार दो वनडे मैच जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा ली है. अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम आयरलैंड का सूपड़ा साफ़ करने के लिए उतरेगी. इयोन मॉर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में औसत रहा है. टॉप ऑर्डर चल नहीं रहा है. और मिडिल ऑर्डर में बस सैम बिलिंग्स ने लाज बचा कर रखी हुई है. हालाँकि, देखने वाली बात ये भी है कि सभी खिलाड़ी एक लम्बे ब्रेक के बाद मैदान पर आए हैं. इसी वजह से उन्हें पैर जमाने में भी कुछ मैचों का समय लग सकता है. दो मैच खेले जा चुके हैं और ऐसे में हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि तीसरे वनडे में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर यानि जेसन रॉय और जेस्म विन्स के बल्ले से धुआंधारी पारी देखने को मिलेगी.
#ENGvsIRE #AgeasBowl #SamBillings